Close

Success story of Farming Kinwa

agri1 ftp

किनवा प्रोटीन मिनरल सहित अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की प्रचुर मात्रा वाला एक मोटा अनाज (सुपर फूड) है। 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर के मध्य इसकी बुवाई की जाती है। कम पानी की आवश्यकता वाली फसल है। 3 सिंचाई पर्याप्त है। 7.8 कु0 प्रति एकड उत्पादन प्राप्त होता है। जनपद के यमुना पट्टी के अमौली विकास खण्ड में गठित एफ0पी0ओ0 खेत किसान प्रोड्यूसर क0लि0 के माध्यम से 50 एकड क्षेत्रफल में इसकी खेती प्रारम्भ की गयी है तथा उत्पाद के विपणन हेतु संस्था से 80 रू0 प्रति किलो की दर से उत्पाद क्रय करने का अनुबन्ध भी हुआ है इसके परिणाम स्वरूप कृषक की प्रति एकड 70 से 80 हजार शुद्ध लाभ प्राप्त होगा। इस प्रकार इस क्षेत्र के किसानों की आय में वृद्धि यह फसल सहायक होगी।

कृषक उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) द्वारा किनवा के उत्पादन