Close

Success story of Farmer Ramesh Singh

ram ftp मैं रमेश सिंह पुत्र श्री चन्द्रपाल सिंह ग्राम हसनपुर अकोढ़िया विकास खण्ड ऐरायां जिला फतेहपुर का मूल निवासी हूॅ। जनपद मुख्यालय से 50 किमी0 दूरी पर स्थिति है। मेरा मोबाइल नंबर-9956286793 है| मेरा मुख्य व्यवसाय गुलाब, धनियां ,आलू आदि की खेती के साथ साथ पशुपालन भी है।

आर्थिक स्थिति मे उत्तरोत्तर वृद्धि

ram3 ftpमैं रमेश सिंह जूनियर हाई स्कूल के बाद पढाई अत्यधिक पैसा लगने कारण आगे की पढ़ाई नही सका और पिता जी के साथ खेती में हाथ बटाने लगा। मैं परम्परागत खेती करता रहा जिसके कारण मेरी आमदनी में कोई बढ़ोत्तरी नही हो रही थी। मैं लगभग 15 वर्ष पूर्व अपने मित्र के साथ उद्यान विभाग गयाए वहां मुझे विभाग योजनाओं की जानकारी हुयी। मुझे फूलों खेती एवं औद्यानिक फसले की खेती की सलाह दी गयी। मेरे पास कुल 1.50 है0 जमीन थी जिसमें मैने 2 बीघे में गुलाब लगाया और 6 बीघा धनिया की खेती कियाए जिसमें मुझे काफी लाभ हुआए जिसके बाद मैने धीरे.धीरे 0.70 है0 जमीन खरीद लियाए वर्तमान में मेरे पास 2.20 है0 जमीन हैए जिसमें मैं दो बीघे गुलाबए छः बीघे धनिया व ढाई बीघे आलू की खेती करता हॅू।

ram ftpसाथ ही कृषि विभाग की खेत तालाब योजनान्तर्गत 22ग20ग3 मीटर आकार का तालाब बनवाया। वर्मी कम्पोस्ट इकाई बनवाकर वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग किया जा रहा है।शेष जमीन पर स्वयं के प्रयोग के लिये गेंहॅूए धान आदि की खेती करता हॅू। मेरे बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ते हैं तथा खेती की आमदनी से मेरा परिवार खुशहाल जीवन व्यतीत करता है। अब भी मैं समय.समय उद्यान विभाग की गोष्ठियों में भाग लेता हॅू तथा विभाग की योजनाओं लाभ लेता हॅू।

 

प्रगतिशील किसान श्री रमेश सिंह की कहानी उसी की जुबानी

आय का प्रमुख विवरण

आय का साधन वर्ष 2017.18 का अनुमानित वार्षिक शुद्ध लाभ
1.00 हे0 धनियां की खेती से आमदनी 100000
2 बीघा गुलाब की खेती से आमदनी 216000
0.40 हे0 आलू की खेती से आमदनी 50000
2 भैंस एवं 3 गाय के दूध से आमदनी 50000
समरसेबल पम्प से सिंचाई करके आमदनी 20000
कुल आमदनी 336000