Close

Success story of Farmer Shivanandan patel

संक्षिप्त विवरण

नाम श्री शिवनन्दन पटेल पिता का नाम स्व0 श्री पराग पटेल ग्राम गौरा चुरियारा विकास खण्ड भिटौरा
जनपद का नाम फतेहपुर,आर्थिक स्थिति श्री शिवनन्दन पटेल के पास पैतृक रूप से 2.0हे0 भूमि मिली थी इनके द्वारा केला, मसाला एवं आलू की फसलों को व्यवसायिक रूप से करते-करते अधिक धन कमाया जिससे इन्होने 6.0 हे0 भूमि को खरीदकर आज 8.0 हे0 भूमि के भू-स्वामी के रूप में एक अच्छे प्रगतिशील कृषक के रूप में जनपद में जाने जाते हैं। इनके द्वारा दो समरसेबल सिंचाई के लिये तथा 2 टैªक्टर भी अपनी खेती की आमदनी से तैयार किया है। पारिवारिक स्थिति श्री शिवनन्दन पटेल के परिवार में पत्नी दो पुत्र, एक पुत्री का सीमित परिवार था। इन्होने की खेती की आमदनी से ही बच्चों को पढ़ाया और उनकी शादी विवाह भी किया। इनके पास खेती व्यवसाय के अलावा अन्य कोई साधन आमदनी का नही था।केले की फसल से आय केले की फसल टिशू कल्चर एवं केला सकर्स से की जाती है 6हे0 केला से प्रतिवर्ष लगभग 20 से 25 लाख रू0 की आमदनी होती है। साथ ही आलू, प्याज एवं लहसुन से भी 3 से 5 लाख रूपया शुद्ध लाभ के रूप में कृषक द्वारा आमदनी की जाती है तथा पशुपालन अन्तर्गत भैंस, गाय से भी 10 से 15 हजार रूपये के अलावा टैªक्टर एवं ट्यूबवेल से भी अनुमानित 2.5 से 3 लाख की कमाई कृषक द्वारा जाती है।

मुख्यालय से दूरी

स्थिति फतेहपुर शहर से लखनऊ मार्ग पर लगा हुआ लगभग 15 किमी0 दूरी पर ग्राम गौरा चुरियारा स्थिति है

कृषक का मुख्य व्ययसाय

कृषक का मुख्य व्ययसाय कृषक द्वारा मुख्य रूप से केले की खेती की जाती है तथा अन्य औद्यानिक सहायक फसलों के रूप में आलू, खरीफ प्याज, रबी प्याज, लहसुन की व्यवसायिक खेती के अलावा आंशिक रूप से धान्य फसलें गेंहू धान एवं मूंग, सरसों की भी खेती की जाती है।