• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

Success story of Farmer Sashi Bhusan Singh (Ram Singh)

Ram Singh ftpमैं शशि भूषण सिंह उर्फ राम सिंह पुत्र स्व0 श्री रामकिशुन ग्राम औंग विकास खण्ड मलवा जिला फतेहपुर का मूल निवासी हूॅ।मेरा मोबाइल नंबर-9936058016 है|फतेहपुर शहर से कानपुर नेशनल हाइवे-2 पर लगा हुआ फतेहपुर से लगभग 40 किमी0 दूरी पर ग्रामसभा औंग स्थिति है| मेरे द्वारा मुख्य रूप से लहसुन, टमाटर मिर्च, प्याज की खेती की जाती है। साथ ही टैक्टर व पशुपालन का कार्य किया जाता है।

आर्थिक स्थिति मे उत्तरोत्तर वृद्धि

मैं बहुत ही गरीब किसान परिवार से हॅू मेरे पास सिर्फ सवा बीघे (0.50 एकड़) जमीन थी। मैं इण्टर तक विज्ञान वर्ग का विद्यार्थी था, आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पढाई बन्द कर दी। मेरे पिता जी का वर्ष 1984 में निधन हो जाने के कारण परिवार की जिम्मेदारी मेरे ऊपर आ गयी। जमीन बहुत कम होने के कारण मैं जमीन दूसरे की बटाई व रिलीज पर लेकर खेती करने लगा। पहले मैं धान, गेंहू व चना आदि की खेती करता था, जिससे परिवार का सिर्फ भरण-पोषण हो पाता था। फिर मैंने टमाटर की खेती शुरू की और अपना टमाटर कानपुर व लखनऊ की सब्जी मण्डी में बेंचता था जिससे मेरे आय में बढ़ोत्तरी हुयी। फिर मैने मटर की भी खेती करना शुरू किया जिसकी आय से मैने 1985 में कानपुर इलाहाबाद हाइवे पर 60 हजार की 10 बिसुवा जमीन खरीद ली। फिर मैने टमाटर के स्थान पर परवल की खेती शुरू की, परवल ने मेरा ऐसा साथ दिया कि मैं क्षेत्र में परवल वाले राम सिंह के नाम से जाने जाना लगा। इसी बीज उद्यान विभाग के अधिकारी को मेरे परवल की खेती की जानकारी लग गयी और प्रभावित होकर कृषि फर्म में कृषि प्रदर्शनी में मुझे सम्मानित कराया गया। परवल की आय से मैने 5 बीघे जमीन खरीद ली। एन0एच0आर0डी0एफ0 के अधिकारी से सम्पर्क कर मैने लहसुन व मिर्च की खेती शुरू किया। ये फसल नील गाय व बन्दर से पूर्ण रूप से सुरक्षित होने के कारण मैं सफल हो गया, जिसकी आय से 5 बीघा जमीन फिर खरीद लिया। कृषि विभाग व उद्यान विभाग के अधिकारियों के मार्ग दर्शन मिलने लगा। आज मैं खेती के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देता हॅू।

पारिवारिक स्थिति

मेरे दो बेटे व दो बेटी हैं। बड़ा बेटा बी0ए0सी0 करने के बाद कानपुर में तैयारी कर रहा है, बड़ी बेटी बी0एस0सी0 की छात्रा है तथा छोटी बेटी हाई स्कूल की छात्रा है जो अच्छे विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं। मेरा मकान पक्का हो गया है तथा मोटर साइकिल, टैक्टर एवं ट्यूबवेल मेरे पास अपना निजी हो गया है।

प्रगतिशील किसान श्री शशि भूषण सिंह उर्फ राम सिंह की कहानी उसी की जुबानी-1
प्रगतिशील किसान श्री शशि भूषण सिंह उर्फ राम सिंह की कहानी उसी की जुबानी-2

आय का प्रमुख विवरण-     सन् – 2016-17 की कुल आय

क्र0सं0 आय के स्रोत कुल क्षेत्रफल कुल आय कुल लागत शुद्ध आय
1 लहसुन 8 बीघा 5,20,000/- 1,60,000/- 3,60,000/-
2 मिर्च 3.50 बीघा 1,50,000/- 45,000/- 1,05,000/-
3 टमाटर 1.50 बीघा 50,000/- 10,000/- 40,000/-
4 प्याज 1.25 बीघा 30,000/- 7,000/- 23,000/-
5 गेंहॅू 6.00 बीघा 76,800/- 26,000/- 50,800/-
6 पशुपालन एक भैंस 35,000/- 16,000/- 19,000/-
7 टैक्टर भाडा व कृषि कार्य 50,000/- 16,000/- 34,000/-