Close

Success story of Farmer Ram Naresh Maurya

मैं राम नरेश मौर्य पुत्र श्री राम गोपाल मौर्य ग्राम इरादतपुर धर्मगदपुर विकास खण्ड ऐरायां जिला फतेहपुर का मूल निवासी हूॅ। मैं बहुत ही गरीब किसान परिवार से हॅू मैं वर्ष 1992 से मशरूम में कार्य करना शुरू किया, सबसे पहले मै वर्ष 1993 में 1000 रूपये प्रतिमाह गुड़गांव में सन्दीप मशरूम के यहाॅ कार्य करना शुरू किया आठ माह सन्दीप मशरूम फार्म में काम सीखकर मेरठ में साहस एग्रो लि0 में दो वर्ष कार्य किया जिसका 4000 रूपये प्रतिमाह वेतन मिलता था। इसके बाद हिमांचल प्रदेश के नालागढ़ कस्बा में मैने वर्ष 1996 से 1999 तक तीन वर्ष तक असिस्टेण्ट मैनेजर के पद में कार्य किया, जिसका 16000 रूपये प्रतिमाह वेतन मिलता था। वर्ष 1999 से मैने सोनीपत के गांव अटेरना, खटखट, सेरसा और सिन्ध बार्डर के कई गांवों में मैने मशरूम की खेती करवायी और स्वयं फरीदाबाद, बल्लभगढ़ के गावं दयालपुर में अपना फार्म लगाया जिससे मुझे काफी लाभ हुआ और मैं लगातार वर्ष 2004 तक फरीदाबाद के दयालपुर गांव में मशरूम लगाता रहा। मैने 05 शेड से कार्य कार्य शुरू किया था आज मैने करीब 33 सेड मशरूम के लगा रखे है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 46 लाख होगी। वर्ष 2004 के बाद मैं अपने गांव वापस आकर मशरूम का कार्य प्रारम्भ किया और अपने पूरे गांव के करीब 11 परिवारों को मशरूम लगवाया जिससे मेरा पूरा गांव आज बहुत खुश है और सभी लोग मशरूम की खेती करके अच्छी आमदनी ले रहे हैं। मैने मशरूम की खेती की आय से लगभग 18 बीघा जमीन खरीद लिया और मेरे पास वर्तमान में दो पम्प सेट है जिससे अच्छी आमदनी हो रही है।

आय का विवरण

                                                                   agri 2 ftp

22 फुट X 60 फुट का एक शेड

प्रति शेड अनुमानित लागत 1,40,000/-

प्रति शेड अनुमानित आय 2,00,000/-

प्रति शेड शुद्ध आय 60,000/-

कुल शुद्ध आय- 33 शेड X 60,000 = 19,80,000/-